enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बड़ा खुलासा, अवैध डीजल भंडारण पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, हजारों रुपये का डीजल जब्त

सीधी में बड़ा खुलासा, अवैध डीजल भंडारण पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, हजारों रुपये का डीजल जब्त

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में अवैध डीजल भंडारण और बिक्री करने वालों पर कमर्जी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 225 लीटर अवैध डीजल जब्त किया, जिसकी कीमत हजारों रुपये में आंकी जा रही है।

पहली कार्रवाई – 55 लीटर डीजल जब्त:
ग्राम चिलरी खुर्द में रामराज गुप्ता (60 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से 55 लीटर डीजल स्टोर कर बिक्री कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी की गई, जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के डिब्बों और जरीकेनों में डीजल भंडारित मिला। आरोपी से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

दूसरी कार्रवाई – 170 लीटर डीजल जब्त:
ग्राम चिलरी कला में पन्नालाल गुप्ता (62 वर्ष) अपनी आटा चक्की की दुकान के अंदर भारी मात्रा में 170 लीटर डीजल जमा कर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था। पुलिस ने छापा मारकर मौके से जरीकेनों और डिब्बों में भरकर रखा गया डीजल बरामद किया, जिसकी कुल कीमत ₹17,700 आंकी गई। आरोपी से जब वैध कागजात मांगे गए, तो वह पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

कमर्जी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टीम को मिली सफलता!
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजू जायसवाल, आरक्षक नीरज सिंह और सविता साकेत ने अहम भूमिका निभाई।

सीधी पुलिस के इस ऑपरेशन से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है! जिले में अवैध डीजल कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है, और आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और तेज हो सकती है।

अब सवाल यह उठता है कि जिले में इतनी भारी मात्रा में अवैध डीजल आखिर कहां से आ रहा है? कौन हैं इसके असली सौदागर? क्या और भी बड़े माफिया इस धंधे में शामिल हैं?

Share:

Leave a Comment