सीधी (ईन्यूज़ एमपी): किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है! मध्य प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी की घोषणा कर दी है। जानें कितना मिलेगा समर्थन मूल्य? चना – ₹5650 प्रति क्विंटल मसूर – ₹6700 प्रति क्विंटल सरसों – ₹5950 प्रति क्विंटल 10 मार्च 2025 तक कराएं पंजीयन! सरकार ने पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 तय की है। जो किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं। पंजीयन कहां और कैसे कराएं? जिले की सेवा सहकारी समितियों में विपणन समितियों एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत के सुविधा केंद्रों पर MP किसान ऐप के जरिए निःशुल्क पंजीयन MP ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे से (शुल्क देकर) खरीदी की जिम्मेदारी किसकी होगी? इस बार राष्ट्रीय उपार्जन एजेंसी नाफेड (NAFED) किसानों से चना, मसूर और सरसों की खरीदी करेगी। किसानों से अपील! कृषि उपसंचालक संजय कुमार श्रीवास्तव ने किसानों से अपील किया है कि वे समय पर पंजीयन कराएं, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।