सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है। तेजतर्रार और सख्त छवि वाले पुष्पेंद्र मिश्रा को सीधी कोतवाली का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उनकी तैनाती के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा और कड़ा होने वाला है। कौन हैं पुष्पेंद्र मिश्रा? क्यों उनकी तैनाती खास? छतरपुर और बालाघाट सहित सीधी के रामपुर नैकिन, बहरी, अमिलिया, कमर्जी, कोतवाली और चुरहट थानों में अपनी सेवाएं दे चुके पुष्पेंद्र मिश्रा को उनके सख्त रवैये और तेज एक्शन के लिए जाना जाता है। वे अपराध नियंत्रण में माहिर माने जाते हैं और उनकी नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज है कि अब अपराधियों की खैर नहीं! बतादें कि पिछले एक सालों से सीधी की कानून व्यवस्था बेपटरी थी जिससे कंही न कंही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को खुद नियंत्रण करना पड़ता था , शायद यही वजह होगी कि जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा ने जिला मुख्यालय की कोतवाली की कमान पुष्पेन्द्र मिश्र को सौंपी है देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पेंद्र मिश्रा की अगुवाई में सीधी पुलिसिंग कितनी मजबूत होती है और अपराधियों पर कितनी नकेल कसी जाती है!