enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: आखिर क्यों अचानक थाने पहुंचे सीधी SP डॉ रविंद्र वर्मा ? देखते ही थाने का अमला रह गया सन्न...

बड़ी खबर: आखिर क्यों अचानक थाने पहुंचे सीधी SP डॉ रविंद्र वर्मा ? देखते ही थाने का अमला रह गया सन्न...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. रविंद्र वर्मा अचानक कमर्जी थाना पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस औचक निरीक्षण से थाने का पूरा अमला सन्न रह गया। पुलिसकर्मियों को यकीन ही नहीं हुआ कि एसपी साहब खुद जांच करने आ गए हैं!

क्या थी इस अचानक जांच की वजह?
एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने 01 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2 बजे जमोड़ी और कमर्जी थाना का निरीक्षण किया। उनका मकसद थानों की व्यवस्था की हकीकत जानना, पुलिसिंग को मजबूत करना और कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन करना था।

थाने में क्या-क्या जांची गई व्यवस्थाएं?
एसपी ने सबसे पहले माइक्रोबीट प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति जांची। इस नई प्रणाली के तहत –
✅ थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाती है। ✅ हर बीट इंचार्ज को स्थानीय गणमान्य नागरिकों, ग्राम रक्षा समिति, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अन्य प्रमुख संस्थानों की जानकारी रखनी होती है। ✅ इससे पुलिसिंग को बेहतर बनाने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने में मदद मिलती है।
रिकॉर्ड में मिली कोई गड़बड़ी?
इसके बाद एसपी ने थाने के रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड्स संतोषजनक पाए गए। हालांकि, उन्होंने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए और पुलिसिंग को और सख्त करने की हिदायत दी।

क्या अब बाकी थानों में भी होगा ऐसा ही निरीक्षण?
एसपी के इस अचानक दौरे के बाद अब जिलेभर के अन्य थानों में भी हलचल तेज हो गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब हर थाना प्रभारी को सतर्क रहने की जरूरत है? क्या सीधी जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को पूरी तरह बदलने की तैयारी हो रही है?
अब देखना यह होगा कि इस औचक निरीक्षण के बाद जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में कितना सुधार आता है और क्या आने वाले दिनों में और थानों पर भी ऐसी ही कड़ी नजर रखी जाएगी?

Share:

Leave a Comment