सीधी (ईन्यूज़ एमपी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीति को धार देने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीधी में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की अहम बैठक ली। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने की। बैठक में रखी गई आगामी रणनीति बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को उनके दायित्व, संगठनात्मक कर्तव्यों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने पार्टी के विस्तार, जनसंपर्क और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक समेत जिले के सभी मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सीधी में हुआ भव्य स्वागत सीधी आगमन पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में सोनवर्षा टोल प्लाजा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण और नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद शानदार वाहन रैली के साथ उनका काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचा, जहां लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। पार्टी संगठन को और मजबूत करने की योजना बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा संगठन की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। इसके लिए बूथ स्तरीय बैठकों, जनसंपर्क अभियानों और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया और कहा कि संगठन के हर कार्यकर्ता को जनता से जुड़कर भाजपा के विजन और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा।