enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में सिविल सेवा की तैयारी का सुनहरा मौका! कलेक्टर के सहयोग से शुरू हुई निःशुल्क UPSC-MPPSC कोचिंग, रजिस्ट्रेशन जारी

सीधी में सिविल सेवा की तैयारी का सुनहरा मौका! कलेक्टर के सहयोग से शुरू हुई निःशुल्क UPSC-MPPSC कोचिंग, रजिस्ट्रेशन जारी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में IAS-IPS और PSC अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर परीक्षित भारती के संयुक्त प्रयास से यूपीएससी और एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग का नया बैच जल्द ही शुरू किया जा रहा है।

✅ सीमित सीटें – जल्दी करें रजिस्ट्रेशन!
✅ कोई फीस नहीं – 100% फ्री कोचिंग!
✅ सिविल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स की गाइडेंस!

सफलता की नई उड़ान – आपके सपनों का प्लेटफॉर्म!
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा की उत्कृष्ट तैयारी करवाई जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्र भी अपने सपनों को पूरा कर सकें।

कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सहायक संचालक किरण भारती ने जानकारी दी कि निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का संचालन जनपद पंचायत सीधी के सभागार में किया जा रहा है।

🕖 समय: सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक
📍 स्थान: जनपद पंचायत सीधी सभागार
📅 रजिस्ट्रेशन: प्रतिदिन सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर!
यदि आप यूपीएससी या एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ जरूर उठाएं। सीमित सीटों के कारण जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने सपनों को साकार करें।

सीधी जिले के होनहार युवाओं के लिए यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। तो देर मत करें, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने करियर की दिशा को सही राह दें!

Share:

Leave a Comment