सीधी ( ईन्यूज एमपी) महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज सीधी जिले के विभिन्न स्थानों में मेला का आयोजित किया गया है, जहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र होती है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी निर्धारित स्थलों के लिए लगाई गई है।
बतादें कि जारी आदेशानुसार कोतवाली थाना सीधी अंतर्गत पूजा पार्क शिव मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी गोपदबनास निवेदिता त्रिपाठी, जमोडी़ थाना सीधी अंतर्गत शिव मंदिर पड़रा में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपद बनास तीरथ प्रसाद अक्षरिया, बहरी थाना सीधी अंतर्गत मौहार शिव मंदिर में नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील बहरी इन्द्रभान सिंह, चुरहट थाना सीधी अंतर्गत बढ़ौरा शिव मंदिर में प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपदबनास सीधी जान्हवी शुक्ला, रामपुर नैकिन थाना सीधी अंतर्गत चंदरेह शिव मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामपुर नैकिन जय प्रकाश पाण्डेय, मझौली थाना अंतर्गत चफौदी मंदिर मेें नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील मझौली आशीष मिश्रा, कुसमी थाना अंतर्गत गणेश मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील कुसमी नारायण सिंह ड्यूटी लगाई गई है।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं संबंधित कोटवारों को शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रत्येक स्थानों में सतत् निगरानी हेतु निर्देशित करें। जिला अंतर्गत पदस्थ समस्त कोटवारों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 26.02.2025 को नियत कर्तव्य स्थल पर यूनिफार्म के साथ कार्यपालिका दण्डाधिकारियों/चौकी प्रभारियों के समक्ष उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा उनके द्वारा सौंपे गये कार्य का निर्वहन करेंगे। उपखण्ड दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।