भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): आज बागेश्वर धाम में इतिहास रचा जाएगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 252 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जो कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। अस्पताल की खासियतें ✅ 100 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ✅ 10 सिंगल, 20 डबल और 50 मल्टी स्पेशियलिटी बेड ✅ 20 आईसीयू/बीएमटी और 30 डे केयर बेड की सुविधा ✅ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से होगा लैस बागेश्वर धाम में होगा वैदिक और आध्यात्मिक संगम अस्पताल के साथ-साथ अन्नपूर्णा किचन, वैदिक गुरुकुल, गोरक्षा केंद्र और बागेश्वर बगीचा भी बनाया जाएगा। इसके अलावा, एक मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भी संचालित होगा, जो चिकित्सा के क्षेत्र में नई खोजों को बढ़ावा देगा। स्वास्थ्य सेवा में बड़ा कदम! प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल से मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को जबरदस्त मजबूती मिलेगी। बागेश्वर धाम में बनने वाला यह अस्पताल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।