enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब! सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार, प्रयागराज बॉर्डर पर भारी जाम

महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब! सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार, प्रयागराज बॉर्डर पर भारी जाम

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): महाकुंभ के समापन से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। वीकेंड के असर से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे हाईवे और बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन गई है।

प्रयागराज में बनाए गए सभी पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं, जिसके चलते चाकघाट बॉर्डर से वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। प्रयागराज के नारीबारी से करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है, जिससे प्रशासन के लिए हालात संभालना मुश्किल हो रहा है।

एमपी बॉर्डर पर पुलिस हाई अलर्ट पर है। प्रयागराज में वाहनों का दबाव देखते हुए बॉर्डर पर गाड़ियों को रोका जा रहा है, ताकि कुंभ नगरी में ट्रैफिक का प्रबंधन किया जा सके।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपील की है कि लोग यात्रा के दौरान ट्रैफिक अपडेट लेकर ही आगे बढ़ें और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि किसी को असुविधा न हो।

Share:

Leave a Comment