भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया की बदहाल सेवाओं पर जमकर बरसे। दिल्ली की फ्लाइट में टूटी सीट मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और एयर इंडिया प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI436) से यात्रा कर रहे थे, जहां उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी। लेकिन जब वह बैठे, तो पाया कि सीट अंदर धंसी और खराब थी, जिससे उन्हें सफर के दौरान काफी परेशानी हुई। उन्होंने एयर इंडिया की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर नाराजगी जताई। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा— "मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट में टिकट बुक किया था, लेकिन जब सीट पर बैठा तो वह टूटी हुई थी। जब क्रू मेंबर्स से पूछा कि खराब सीट का टिकट क्यों बेचा, तो जवाब मिला कि प्रबंधन को पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी थी। ऐसी कई और सीटें भी खराब थीं। यात्रियों से पूरा पैसा लेकर बदले में टूटी और असुविधाजनक सीट देना बेहद अनुचित है!" शिवराज ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि टाटा के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया की सेवाओं में सुधार हुआ होगा, लेकिन यह सिर्फ एक भ्रम निकला। उन्होंने सवाल किया कि यात्रियों से भारी-भरकम किराया वसूलने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रहीं? शिवराज के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने तुरंत माफी मांगी और जांच का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि अब मंत्री जी को 'एयरलाइंस की लूट' का अहसास हुआ! कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा— "मंत्री जी को टूटी सीट का दर्द महसूस हुआ, लेकिन कुंभ के यात्रियों को ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक न मिलने का दर्द नहीं हुआ।" इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या एयर इंडिया अपनी सेवाओं में सुधार करेगी या यात्रियों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा? शिवराज सिंह चौहान की इस नाराजगी से यह मुद्दा अब और तूल पकड़ सकता है!