enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर:MP पुलिस में बड़ा फेरबदल! PHQ का बड़ा आदेश,10 साल से जमे इन अफसरों पर गाज गिरनी तय

बड़ी खबर:MP पुलिस में बड़ा फेरबदल! PHQ का बड़ा आदेश,10 साल से जमे इन अफसरों पर गाज गिरनी तय

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में जबरदस्त हलचल! एक ही जिले में 10 साल से जमा पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर PHQ ने कस दी नकेल। सभी आईजी और एसपी को सख्त आदेश जारी कर ऐसे अधिकारियों और जवानों का रिकॉर्ड मांगा गया है, जिनका अब जल्द ही बड़े पैमाने पर तबादला होगा।

राज्य भर में उप पुलिस अधीक्षक (DSP), इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो 10 वर्षों से एक ही जिले में कार्यरत हैं। PHQ ने साफ निर्देश दिए हैं कि 7 दिनों के भीतर इस पूरी जानकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

बड़े स्तर पर होगा फेरबदल, कई थाना प्रभारी होंगे प्रभावित!
सूत्रों के अनुसार, इस फैसले से मझौली और कमर्जी थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी प्रभावित होंगे। लंबे समय से एक ही जिले में टिके पुलिस अधिकारियों पर ये आदेश किसी झटके से कम नहीं।

PHQ ने इसे "सर्वोच्च प्राथमिकता" का मामला बताया है, जिससे साफ है कि इस बार तबादलों का चक्र बड़ा और व्यापक होगा। अब सवाल ये है कि इस बड़े बदलाव से पुलिस विभाग में कितनी पारदर्शिता आएगी और किन नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी?

अब सभी की निगाहें अगले कुछ दिनों पर टिकी हैं, जब पुलिस महकमे में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिलेगा। आखिर किन अफसरों की कुर्सी बचेगी और किन्हें नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा!

Share:

Leave a Comment

समान समाचार