भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में निवेश और विकास को नई गति देने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" की जानकारी साझा की और रक्षा मंत्री को इस आयोजन की संभावनाओं से अवगत कराया। मध्यप्रदेश में निवेश और औद्योगिक विस्तार को लेकर इस शिखर सम्मेलन को बेहद अहम माना जा रहा है। क्या यह मुलाकात प्रदेश में रक्षा और औद्योगिक निवेश के नए द्वार खोलेगी? सभी की निगाहें अब 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' पर टिकी हैं, जहां संभावनाओं के नए आयाम खुल सकते हैं।