भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): अगर आप भोपाल से प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने भोपाल मंडल से चलने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी, जिससे बस और अन्य ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित? रेलवे के अनुसार, विभिन्न कारणों से आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया है: ✅ ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस – 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह निरस्त। ✅ सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस – 19 फरवरी 2025 को रद्द। ✅ बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस – 21 फरवरी 2025 को रद्द। ✅ रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस – 19 और 20 फरवरी 2025 को रद्द। यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी! इन ट्रेनों के रद्द होने से भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के लिए वैकल्पिक ट्रेनें या निजी बसों का सहारा लेना पड़ेगा। इससे बस स्टैंड और अन्य ट्रेन रूटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल सकती है। रेलवे ने नहीं दी कोई वैकल्पिक सुविधा यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने अचानक ट्रेनों को रद्द कर दिया, लेकिन किसी तरह की वैकल्पिक सुविधा की घोषणा नहीं की। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी, जिन्होंने पहले से यात्रा की योजना बना रखी थी। क्या है रेलवे का कहना? रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारणों और परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि, यात्रियों का आरोप है कि बार-बार ट्रेन कैंसिल होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि रेलवे इस समस्या को लेकर कोई वैकल्पिक कदम उठाता है या फिर यात्रियों को अपने ही हाल पर छोड़ दिया जाएगा। अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करने वाले थे, तो तुरंत अपनी यात्रा की नई योजना बना लें।