enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर भयानक हादसा! कार में लगी भीषण आग, युवक जिंदा जला, दो ने कूदकर बचाई जान

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर भयानक हादसा! कार में लगी भीषण आग, युवक जिंदा जला, दो ने कूदकर बचाई जान

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार की टवेरा से जोरदार टक्कर होने के बाद कार में भयंकर आग लग गई, जिसमें एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो युवक कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हादसे की दर्दनाक कहानी

यह भयानक हादसा कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ, जब वेन्यू कार ने टवेरा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वेन्यू कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और उसमें आग लग गई।

कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन अवतार सिंह राजपूत कार में फंस गए और आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।

रातभर गूंजती रहीं चीखें, बचा न सके अवतार की जान

घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कार के पास तक नहीं पहुंच पाए। युवक की चीखें रातभर गूंजती रहीं, लेकिन कोई उसे बचा न सका।

पुलिस और राहत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने के बाद अवतार सिंह के जले हुए शव को बाहर निकाला गया। शव को सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर

इस भयानक हादसे ने पूरे इलाके को सन्न और शोकग्रस्त कर दिया है। युवक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जबकि स्थानीय लोग अब भी **

Share:

Leave a Comment