enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में अवैध शराब माफियाओं की खैर नहीं! मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सख्त चेतावनी – बंद करो धंधा, वरना दुकानों पर लगेगा ताला..

मध्यप्रदेश में अवैध शराब माफियाओं की खैर नहीं! मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की सख्त चेतावनी – बंद करो धंधा, वरना दुकानों पर लगेगा ताला..

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में अवैध शराब कारोबार पर कहर टूटने वाला है! राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आबकारी ठेकेदारों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है, "अवैध धंधा बंद करो, वरना दुकानों पर ताले लगवा दूंगा!" मंत्री की सख्त चेतावनी ने शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।

बरेली पीजी कॉलेज में भरी सभा में गरजे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल! आबकारी ठेकेदारों को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, "जो ठेकेदार अवैध धंधा कर रहे हैं, वे अपनी दुकानें खुद बंद कर लें, वरना सरकारी ताले लगवाने के लिए तैयार रहें!" मंत्री ने कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और आदेश का पालन न होने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

राज्यमंत्री पटेल ने रायसेन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को सख्त हिदायत देते हुए कहा, "मेरे आदेश सरकार के आदेश हैं! अगर अवैध शराब कारोबार बंद नहीं हुआ तो दुकानों पर ताले लगवा दिए जाएंगे।" मंत्री के इस सख्त रुख ने प्रशासन में हलचल मचा दी है और अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का सख्त भाषण और चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने मंत्री के कड़े रुख की सराहना की है और अवैध शराब कारोबार के खात्मे की मांग की है।

Share:

Leave a Comment