भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संत समाज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कार्ष्णि आश्रम (रमणरेती धाम) में कार्ष्णिपीठाधीश्वर पूज्य श्री गुरुशरणानंद जी महाराज और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज से भेंट की। संत समाज से सौजन्य भेंट, लिया आशीर्वाद: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र मेला क्षेत्र में विभिन्न संतों से मुलाकात कर उनका सान्निध्य प्राप्त किया। उन्होंने जूनापीठाधीश्वर श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज और पूज्य स्वामी राघवाचार्य जी से भी भेंट कर शुभाशीष लिया। इस दौरान संत समाज ने उन्हें धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया। संत समाज ने दी आशीर्वचन, शुक्ल ने ली प्रेरणा: संत समाज ने उप मुख्यमंत्री को आशीर्वचन देते हुए जनसेवा और धर्म मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा दी। संतों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और महाकुंभ में उनके आगमन को पुण्य का कार्य बताया।