सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 130 जोड़ों का सामूहिक विवाह होने जा रहा है। कुसमी जनपद पंचायत में इन जोड़ों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है, और विवाह के लिए ऐतिहासिक गोतरा देवी मंदिर परिसर को चुना गया है। 14 फरवरी को बंधेंगे 130 जोड़ें विवाह के पवित्र बंधन में गोतरा देवी मंदिर में 14 फरवरी को धूमधाम से 130 जोड़ें एक साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे। इस विशाल आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और कुसमी जनपद पंचायत ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। कलेक्टर और SDM की कड़ी निगरानी, CEO ने संभाली कमान कलेक्टर सीधी और एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ज्ञानेंद्र मिश्रा ने 13 फरवरी को गोतरा मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विवाह समारोह की तैयारी का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जनपद टीम को दिशा-निर्देश दिए। विवाह कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। नेताओं और गणमान्य नागरिकों को न्योता, आशीर्वाद देने की अपील मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने क्षेत्रीय नेताओं और गणमान्य नागरिकों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होने और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने की अपील की है। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होगा आयोजन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हो रहे इस सामूहिक विवाह में सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। यह योजना समाज में कन्याओं के सम्मान और उनके सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सामूहिक विवाह का पवित्र आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन गोतरा देवी मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जहां 130 जोड़ें एक साथ सात फेरे लेकर जीवनभर के बंधन में बंधेंगे। प्रशासन हर पहलू पर नजर बनाए हुए है, ताकि विवाह कार्यक्रम में किसी भी तरह की असुविधा न हो।