सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है! जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम जूरी में जंगली भालू के अचानक गांव में घुसने से कोहराम मच गया। भालू ने ना सिर्फ फसलों को तहस-नहस किया, बल्कि लोगों के जीवन में भी खौफ भर दिया। गांव में दहशत का माहौल, लोगों में मचा हड़कंप बुधवार को जंगल से भटककर गांव में घुसे भालू को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे लोग घरों में दुबक गए, लेकिन भालू ने खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया। गांववालों ने एकजुट होकर काफी मशक्कत के बाद भालू को गांव से भगाया। भालू का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भालू गांव में आतंक मचाते और ग्रामीणों को उसे भगाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच डर और सनसनी फैला दी है। वन विभाग अलर्ट, भालू के मूवमेंट पर नजर घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के मूवमेंट की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने भालू को पकड़ने और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बनाई है। ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा के इंतजाम की मांग भालू के आतंक से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से गांव में रहना मुश्किल हो गया है, और प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।