सीधी(ईन्यूज़ एमपी): सीधी शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और तीन विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर एक संगठित चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों को ट्रैक किया और कड़ी पूछताछ के बाद चोरी के मामलों का खुलासा किया। चोरों ने शहर के अर्जुन नगर और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को निशाना बनाया। वारदात के दौरान चोरों ने घरों के ताले तोड़कर लाखों के गहने चुरा लिए। जांच में सामने आया कि चोरी का माल दो महिलाएं खरीद रही थीं और इसे ठिकाने लगाने में मदद कर रही थीं। अर्जुन नगर की करुणा कुशवाहा 13 जनवरी को सत्संग के लिए घर से बाहर थीं, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों के गहने और 1,800 रुपये नकद उड़ा लिए। दूसरी घटना 24 जनवरी को हुई, जब विनोद द्विवेदी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े पेटी से जेवरात चुरा लिए। तीसरी वारदात 17-18 जनवरी की रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई, जहां प्रवेश शर्मा के घर से लगभग 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए गए। पुलिस ने तीनों नाबालिग चोरों से गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी का जुर्म कबूल किया। इसके बाद चोरी के गहने खरीदने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 8 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक वीरभान साकेत समेत अन्य पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार अन्य वारदातों से भी जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ जारी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह चोर गिरोह पूरी तरह खत्म हो गया, या शहर में अभी भी कोई और गैंग सक्रिय है?