enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब , चाकघाट बॉर्डर पर भारी वाहनों की भीड़ , रीवा कलेक्टर-एसपी ने संभाला मोर्चा...

प्रयागराज महाकुंभ मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब , चाकघाट बॉर्डर पर भारी वाहनों की भीड़ , रीवा कलेक्टर-एसपी ने संभाला मोर्चा...

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): प्रयागराज महाकुंभ के चलते रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर गाड़ियों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सड़कें मानो वाहनों की पार्किंग में तब्दील हो गईं। चाकघाट बॉर्डर पर हजारों वाहन फंस गए, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्री परेशान हैं जंहा प्रशासन अलर्ट हो गया है और युवाओं की टीम राहत में जुटी है महाकुंभ के इस ऐतिहासिक मेले ने सड़क पर भी आस्था की अग्निपरीक्षा शुरू कर दी है।

रीवा से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर ट्रक, बस, कार, ऑटो, दोपहिया वाहन सब कुछ एक जगह ठहर गए। चाकघाट बॉर्डर पर स्थिति यह हो गई कि भक्तों से भरी बसें कई घंटे तक हिल नहीं सकीं, निजी वाहन चालक परेशान रहे और पैदल यात्री भी रुक-रुककर आगे बढ़ने को मजबूर हो गए।

सूत्रों के अनुसार, रीवा से निकलते ही जाम लगना शुरू हुआ, जो चाकघाट बॉर्डर पार कर उत्तर प्रदेश के कौंधियारा तक फैल गया। हजारों लोग इस जाम में फंसे रहे, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं।

जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और स्वयं यातायात नियंत्रण की कमान संभाली। प्रशासन ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक स्टाफ तैनात किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा। भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई गई, ताकि जाम से राहत मिल सके। यात्रियों की मदद के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

इस भीषण जाम के बीच चाकघाट के स्थानीय युवा देवदूत बनकर सामने आए। फंसे हुए यात्रियों को निशुल्क चाय और पानी बांटा। बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए मदद पहुंचाई। थके-मांदे यात्रियों को बैठने और आराम करने की जगह दी।

प्रयागराज मार्ग पर जगह-जगह भोजन वितरण केंद्र बनाए गए, जहां फंसे हुए श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन दिया जा रहा है।

रातभर कड़ी मशक्कत के बाद भी यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट लें, जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस की गाइडलाइन का पालन करें।

Share:

Leave a Comment