enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:छात्रवृत्ति से वंचित रह गए? 15 फरवरी तक आखिरी मौका! कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

सीधी:छात्रवृत्ति से वंचित रह गए? 15 फरवरी तक आखिरी मौका! कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): अगर आप अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) वर्ग के छात्र हैं और अब तक आपकी छात्रवृत्ति या आवास सहायता नहीं मिली है, तो यह आपके लिए आखिरी मौका है! कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों के लंबित आवेदन 15 फरवरी तक हर हाल में दर्ज कराएं।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के ऑनलाइन आवेदन एमपी टॉस पोर्टल पर पहले 31 जनवरी 2025 तक खोले गए थे, लेकिन विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए इसे 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति और आवास सहायता से वंचित रह गया, तो संबंधित संस्था प्रमुख और नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

क्या करें छात्र?

✅ तत्काल आवेदन करें: यदि आपका आवेदन अब तक लंबित है, तो 15 फरवरी से पहले एमपी टॉस पोर्टल पर आवेदन जमा करें।
✅ नवीनीकरण कराएं: वर्ष 2024-25 के नए और पुराने छात्रों को भी आवेदन कराना होगा।
✅ संस्थान से सत्यापन कराएं: आवेदन के बाद अपने नोडल अधिकारी से सत्यापन जरूर कराएं।
✅ समय पर आवेदन न करने पर शिकायत न करें: यदि आप इस मौके को चूक जाते हैं, तो फिर कोई शिकायत मान्य नहीं होगी।

🚨 छात्रवृत्ति से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए तत्काल अपने कॉलेज या नोडल अधिकारी से संपर्क करें, ताकि कोई भी छात्र इस महत्वपूर्ण लाभ से वंचित न रह जाए!

Share:

Leave a Comment