प्रयागराज (ईन्यूज़ एमपी): महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और भव्य आयोजन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और विधिवत पूजा-अर्चना की। महाकुंभ का यह 24वां दिन है और अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। पीएम मोदी ने किया संगम स्नान, त्रिवेणी में की पूजा-अर्चना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम तट पर विधिवत पूजन कर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री के स्नान के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को कलश स्थापना कर महाकुंभ की शुरुआत में अहम भूमिका निभाई थी। आज उनके आगमन से कुंभ मेले की भव्यता और अधिक बढ़ गई है। अब तक 37 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, बसंत पंचमी पर उमड़ा था जनसैलाब महाकुंभ के 24 दिनों में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 10 बजे तक ही करीब 37 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। कल बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया था। धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ में देशभर से संत-महात्मा, नागा साधु, तीर्थयात्री और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां अखाड़ों की पेशवाई, आध्यात्मिक अनुष्ठान और गंगा आरती का भव्य आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महाकुंभ स्नान को लेकर भक्तों में उत्साह है, और इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है। उनका आगमन कुंभ मेले की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा को और अधिक बल दे रहा है।