सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मझौली थाना क्षेत्र के दादरटोला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब छुही खदान धंसने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गईं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खदान धंसते ही मची अफरातफरी: घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब धुआंढोल निवासी चौरसिया यादव (55 वर्ष) अपने बेटे सुशील यादव और बहू गायत्री यादव के साथ निर्माणाधीन शासकीय तालाब में छुही खोदने गई थी। अचानक मिट्टी धंस गई और चौरसिया यादव उसमें दब गईं। यह देखते ही मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। गंभीर हालात, लेकिन बचाई नहीं जा सकी जान: ग्रामवासियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर चौरसिया यादव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।