नई दिल्ली/भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक, सर्वसमावेशी और लोक कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री मोदी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व और प्रेरणा मध्यप्रदेश को ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर कर रही है। मध्यप्रदेश के विकास पर हुई व्यापक चर्चा उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री से प्रदेश में आधारभूत संरचना, खेल, कृषि और औद्योगिक विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी भेंट इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कृषि क्षेत्र में नवाचार, किसानों के उत्थान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का मार्गदर्शन प्रदेश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आने वाले समय में मध्यप्रदेश को ‘अग्रणी राज्य’ बनाने के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।