भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): करोड़ों की अवैध संपत्ति के मामले में फंसे सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच में बड़े खुलासे हो रहे हैं। लोकायुक्त की जांच में सामने आया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में उसकी 50 से ज्यादा संपत्तियां हैं, जिनमें से कई उसके करीबियों के नाम पर दर्ज हैं। 30 से अधिक लोगों को नोटिस जारी लोकायुक्त ने 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इनसे पता लगाया जाएगा कि सौरभ शर्मा ने कौन-कौन सी संपत्तियां कब और कैसे खरीदीं, और क्या ये अवैध रूप से अर्जित की गई थीं। रिमांड 4 फरवरी को खत्म सौरभ शर्मा फिलहाल लोकायुक्त की रिमांड पर है, जो 4 फरवरी को समाप्त हो रही है। इससे पहले जांच एजेंसी उससे जुड़े सभी वित्तीय दस्तावेजों और संपत्तियों की गहन जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।