enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में टीचर्स की छुट्टियों पर ताला! 15 मई तक नो वेकेशन, सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्यों लागू हुआ एस्मा?

MP में टीचर्स की छुट्टियों पर ताला! 15 मई तक नो वेकेशन, सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्यों लागू हुआ एस्मा?

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। 15 फरवरी से 15 मई तक कोई भी शिक्षक या परीक्षा ड्यूटी में लगा स्टाफ छुट्टी नहीं ले सकेगा! सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को "अति आवश्यक सेवा" घोषित कर दिया है और इसके तहत एस्मा (ESMA) लागू कर दिया गया है।

छुट्टी के लिए नहीं सुनी जाएगी कोई दलील:
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोई भी शिक्षक, अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकता। भोपाल में ही 150 से ज्यादा शिक्षकों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है, लेकिन सभी पर रोक लगा दी गई है। महाकुंभ जाने या संतान पालन अवकाश (Child Care Leave) के लिए किए गए आवेदन भी लटके हुए हैं।

5 फरवरी को होगी बड़ी मीटिंग – कड़े फैसले संभव:
राज्य सरकार परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर 5 फरवरी को कमिश्नर-कलेक्टरों की अहम बैठक बुला रही है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग बड़े फैसले ले सकता है और एस्मा के क्रियान्वयन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी, जारी हुए एडमिट कार्ड:
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र इन्हें mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों के लिए सख्त गाइडलाइन्स – एक मिनट की देरी भी भारी पड़ेगी!
10वीं की परीक्षा: 27 फरवरी से 21 मार्च तक
12वीं की परीक्षा: 25 फरवरी से 25 मार्च तक
एडमिट कार्ड अनिवार्य, बिना इसके परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी।
8:45 बजे परीक्षा केंद्र के गेट लॉक हो जाएंगे, उसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी!
8:55 बजे क्वेश्चन पेपर बांटे जाएंगे।

Share:

Leave a Comment