सीधी(ईन्यूज़ एमपी): RES (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) विभाग के एसडीओ विनायक प्रसाद द्विवेदी ने 41 वर्षों की शानदार सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत्ति हुए। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके योगदान को याद किया। विदाई समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री द्विवेदी को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके सरल, सहज और कुशल नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री द्विवेदी अपनी ईमानदारी, कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता के कारण हमेशा याद किए जाएंगे। भावुक हुए एसडीओ द्विवेदी: अपने विदाई संबोधन में श्री द्विवेदी ने कहा, "RES विभाग मेरे लिए केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि मेरा दूसरा परिवार था। 41 वर्षों तक मैंने यहां जो अनुभव प्राप्त किए, वे मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा हैं।" उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और अपने सेवा काल के कुछ यादगार लम्हों को साझा किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी शुभकामनाएं: समारोह में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और श्री द्विवेदी के कार्यकाल को यादगार बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अंकित रस्तोगी एसडीओ, श्रीमती सरिता सिंह एसडीओ, राजभान तिवारी डीएम, नेहा सिंह एसएसी, सब इंजीनियर राघवेंद्र द्विवेदी, आरके उपाध्याय, राकेश सिंह, अखिलेश मौर्या, बृजेंद्र प्रसाद कोरी, श्रीमती पूजा सिंह, सुदेश अग्रवाल, रामपाल द्विवेदी, विनोद श्रीवास्तव,गंगा प्रसाद त्रिपाठी, जाह्नवी शरण तिवारी, महेंद्र सिंह, विवेक कुमार मिश्रा, इन्द्र मिश्र, अखिलेश पांडे, ओम प्रकाश मिश्रा, नंद पयासी, अरविंद शुक्ला, मुनीन्द्र पाण्डेय ,मनोज यादव, कृष्ण दास यादव, मोतीलाल पटेल, रामलाल जायसवाल, सोभनाथ साकेत समेत विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।