भोपाल(ईन्यूज़ एमपी): भोपालवासियों के लिए बड़ी सौगात के तौर पर शहर का सबसे लंबा फ्लाईओवर आज उद्घाटन के साथ यातायात के लिए खोल दिया गया। गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक बने इस 2,734 मीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। उद्घाटन के दौरान सीएम ने इसे "डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्रिज" के नाम से नवाजने की घोषणा की। यह फ्लाईओवर न केवल लंबाई बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी विशेष है। 15 मीटर चौड़ा और 13 मीटर ऊंचा यह पुल 92 मजबूत पिलर्स पर खड़ा है। इसकी कुल लागत 154 करोड़ रुपये रही। 42 फीट ऊंचाई वाला यह पुल चार मंजिला इमारत की बराबरी करता है। वल्लभ भवन चौराहा और गणेश मंदिर क्षेत्र के बीच यातायात का दबाव कम होगा। यह फ्लाईओवर आने वाले समय में शहर के ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए भविष्य में और भी बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण का वादा किया। निर्माण में हुई देरी और खास तारीखें फ्लाईओवर का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ और इसे पूरा होने में चार साल का वक्त लगा। पहले इसका लोकार्पण दिसंबर 2024 में ही होना था, लेकिन अलग-अलग कारणों से इसे टाला गया। अंततः 15 जनवरी 2025 को भोपालवासियों को यह उपहार मिल गया। फ्लाईओवर की मुख्य विशेषताएं: लागत: 154 करोड़ रुपये लंबाई: 2,734 मीटर चौड़ाई: 15 मीटर ऊंचाई: 13 मीटर पिलर्स: 92