भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूल और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है। उज्जैन में 8वीं तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है। रतलाम में 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। आगर मालवा में 17 से 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। शाजापुर में 17 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। श्योपुर में 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है। छतरपुर में भी 17 और 18 जनवरी को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में दिन के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। छतरपुर के नौगांव में अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री और ग्वालियर में 18.6 डिग्री तापमान रहा। प्रदेशभर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में छुट्टी का फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।