भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश सरकार ने खनिज विभाग में बड़े प्रशासनिक बदलाव करते हुए 16 अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य के खनिज साधन विभाग ने यह आदेश मंगलवार को जारी किए, जिसमें खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक शामिल हैं। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्य को सुचारु बनाना बताया गया है। प्रमुख तबादले: आकांक्षा पटेल: रतलाम से सिंगरौली एके राय: सिंगरौली से अनूपपुर राकेश कदेरिया: झाबुआ से धार धर्मेंद्र चौहान: भोपाल से सीहोर राजेंद्र परमार: होशंगाबाद से श्योपुर ज्ञानेश्वर तिवारी: भोपाल से छतरपुर दिनेश डूबे: भिंड से बड़वानी राहुल शांडिल्य: मंदसौर से शहडोल खनिज निरीक्षकों के तबादले: खुशबू वर्मा: आगर-मालवा से सीहोर बसंत कुमार पाटिल: छिंदवाड़ा से बालाघाट शंकर केशव: झाबुआ से रतलाम तबादला आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और विभाग को सूचित करें।