भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन यानी आज सोमवार को पार्टी ने 12 जिलों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया, जिससे संगठन में हलचल मच गई है। घोषित जिलाध्यक्षों की सूची: ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजौरिया जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर शाजापुर से रवि पाण्डे डिंडोरी से चमरू नेताम सिंगरौली से सुंदर शाह कटनी से दीपक टंडन सोनी बालाघाट से राम किशोर कांवरे सागर श्याम तिवारी दमोह श्याम शिवहरे दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा अनूपपुर से हीरा सिंह श्याम सागर ग्रामीण से रानी पटैल कुशवाहा सूत्रों के अनुसार, इस सूची में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और वरिष्ठ नेताओं की पसंद को प्राथमिकता दी गई है। फिलहाल अभी रीवा , सीधी, सतना समेत कई जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं की गई है। विंध्य क्षेत्र के अध्यक्षों की सूची में भी महिलाओं और युवा चेहरों को प्रतिनिधित्व देने की चर्चा है। आगे क्या: अगले 48 घंटे में अन्य जिलों के अध्यक्षों के नाम सामने आ सकते हैं। भोपाल और इंदौर जैसे बड़े जिलों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। ईन्यूज एमपी आपके लिए लाएगा हर अपडेट, जुड़े रहें।