enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और शौर्य स्मारक पर विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

MP के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और शौर्य स्मारक पर विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ रविवार, 12 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव रवींद्र भवन सभागृह में करेंगे। यह मिशन युवाओं की क्षमताओं को प्रोत्साहित करने और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि तीन साल में पीएससी के माध्यम से सभी रिक्त पदों को भरने और बैकलॉग पदों के लिए जल्द भर्ती शुरू करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, "2028 तक प्रदेश के 70% युवा स्वरोजगार में होंगे।"

सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्यभर के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में छात्रों के साथ योग किया, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर के सीएम राइज स्कूल में इस कार्यक्रम में भाग लिया।

शौर्य स्मारक पर अनोखी 3D रंगोली
भोपाल के शौर्य स्मारक पर विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाई गई, जो प्रदेश के सांस्कृतिक और शैक्षिक समर्पण को दर्शाती है।

लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपल से 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही, गैस रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 335 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

राज्य को शिक्षा और स्वरोजगार में नई ऊंचाई देने का संकल्प
सीएम यादव ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि 10वीं-12वीं के सभी छात्र शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हों और अपनी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें।"

Share:

Leave a Comment