enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश BJP जिला अध्यक्षों के नाम पर फिर घमासान, 2 विधायकों की इस्तीफे की धमकी

BJP जिला अध्यक्षों के नाम पर फिर घमासान, 2 विधायकों की इस्तीफे की धमकी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। 3-4 जिलों में सहमति न बनने के कारण जिला अध्यक्षों के नाम फिर होल्ड कर दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों ने नामित जिला अध्यक्षों पर असहमति जताई है। यहां तक कि दो विधायकों ने पार्टी को इस्तीफे की धमकी तक दे दी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए अब वरिष्ठ नेतृत्व एक बार फिर इन जिलों पर मंथन करेगा।

हालांकि, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि शाम तक जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। लेकिन इस खींचतान ने पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इन असहमतियों को कैसे संभालता है और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर अंतिम निर्णय कब तक लेता है।

Share:

Leave a Comment