मऊगंज (ईन्यूज एमपी) विंध्यरीजन में भी डिजिटल फ्राड के मामलों में तेजी आई है , हाल ही में मऊगंज जिले से एक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां एक शादी शुदा महिला शिक्षिका को अपनी जान गवानी पड़ी। आरोपी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला को लगातार कई दिनों से परेशान कर रहे थे, और उससे 25 हजार की रकम लेने के बाद भी उसे आरेस्ट करने के नाम पर लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वर्तमान समय में ठगों ने ठगी के लिए नया हथियार थामा है, और ठग अब डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों में इस बात की जानकारी नहीं है कि वे ठगी के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में इस डिजिटल युग में उन्हें आसानी से डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मऊगंज जिले से सामने आया है, जहां सायबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक शिक्षिका को अपना शिकार बनाया, और उससे 25 हजार ठगने के बाद भी उसे लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके चलते महिला ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल रीवा में मौत हो गई। मऊगंज जिले के घुंरेहटा निवासी रेशमा पांडेय पेशे से टीचर थी, लेकिन वह बीते दिन डिजिटल अटेस्ट स्कैम में बुरी तरह फंस गई। अनजान व्हाट्सएप कलिंग के जरिए साइबर ठगों ने इंडियन आर्मी और पुलिस की धौंस देकर उसे स्कैम में फंसाया, ठग लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे थे। रेशमा पांडेय के खाते में जितने रुपए थे ठगों को दिए, लेकिन जब रुपए खत्म हो गए तो जहर खा लिया। रेशमा को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रेशमा ने दम तोड़ दिया। रेशमा को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद ठग उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो कॉलिंग में धमकी देने के बाद कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी, जिसमें पुलिस और आर्मी के बड़े अफसर दिखाई दे रहे है। हद तो ये हो गई कि जब रेशमा ने वीडियो कॉलिंग उठाना बंद कर दिया तो 2 दर्जन से अधिक बार फोन कॉलिंग की। मृतिका के देवर विनोद पांडे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के समय रेशमा घर में अकेली थी, जिस वजह से वह किसी से मदद नहीं ले पाई। रेशमा ने साइबर ठगों को 25 हजार रुपए दिए थे, लेकिन इसके बाद ठग 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। उन्होंने धमकी दी कि पुलिस और आर्मी घर आ रही है पकड़कर ले जाएगी, 50 हजार का जुर्माना और 2 साल की जेल होगी, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।