भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी की संभावना बढ़ गई है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए कई आईएएस अफसरों के तबादले जल्द ही हो सकते हैं। इनमें 8 कलेक्टर और 10 जिला पंचायत सीईओ शामिल हैं, जो अपने मौजूदा जिलों में लंबे समय से पदस्थ हैं। चुनाव आयोग के आदेश के चलते मतदाता सूची पुनरीक्षण के कारण 6 जनवरी तक तबादलों पर रोक लगी हुई थी। अब इस रोक के हटने के बाद प्रशासनिक कसावट के लिए मुख्य सचिव की निगरानी में इन तबादलों को अंजाम दिया जाएगा। लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 6 जनवरी तक पूरा कर लिया गया है। इसके बाद प्रशासनिक फेरबदल का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे पहले भी 15 आईएएस अफसरों का तबादला किया जा चुका है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 8 कलेक्टर और 10 जिला पंचायत सीईओ को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य बेहतर शासन और विकास कार्यों में तेजी लाना है। नए स्थान पर भेजे जाने वाले अधिकारियों से शासन को अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अफसरों का अनुभव और ऊर्जा नई जगहों पर विकास और जनकल्याण में इस्तेमाल हो।