भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लोक महत्व के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही सिंहस्थ कार्यों और विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें भी होंगी। दिनभर के प्रमुख कार्यक्रम: प्रातः 11:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के ऊर्जा, सामाजिक न्याय, और अन्य विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। दोपहर 12:30 बजे सिंहस्थ कार्यों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक होगी, जिसमें उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे गौशालाओं में गोवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में वृद्धि पर विचार हेतु बैठक आयोजित होगी। दोपहर 3:30 बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों, बिजली आपूर्ति, और नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। शाम 4:30 बजे सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें प्रदेश में दिव्यांगजनों और समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर होने वाली बैठक में बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सिंहस्थ मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए विशेष योजनाओं पर चर्चा की संभावना है। गौशालाओं में गोवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में वृद्धि की मांग लंबे समय से की जा रही है। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।