भोपाल(ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर गहमागहमी जारी है। प्रदेश में संगठनात्मक 60 जिलों में से 45 जिलाध्यक्षों के नामों पर सहमति बन गई है, जबकि 15 जिलों को होल्ड पर रखा गया है। इन 15 जिलों में सांसदों और विधायकों के राजनीतिक दबाव के कारण चयन प्रक्रिया में देरी हो रही है। रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में इन 15 जिलों को लेकर विस्तृत मंथन किया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, और नरसिंहपुर में राजनीतिक दबाव अधिक है, जहां सांसदों और विधायकों के दबाव के चलते जिलाध्यक्षों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। इन जिलों में नेताओं के समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए आपसी खींचतान बनी हुई है। युवाओं और अनुभवी नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका कार्यकाल एक से डेढ़ साल का रहा है। चार साल से अधिक समय से पद पर बने जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा। महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए चार से पांच जिलों में महिला नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बड़े शहरी जिलों की कमान महिलाओं को सौंपने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्षों की सूची लगभग तैयार है। दिल्ली से अंतिम मुहर लगने के बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पार्टी का प्रयास है कि आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को युवा, ऊर्जावान और अनुभवी नेतृत्व मिले।