enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 66 हाईटेक मेडिकल वैन से गांव-गांव पहुंचेगी इलाज की क्रांति, सीएम डॉ. यादव आज दिखाएंगे हरी झंडी

66 हाईटेक मेडिकल वैन से गांव-गांव पहुंचेगी इलाज की क्रांति, सीएम डॉ. यादव आज दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 66 अत्याधुनिक मेडिकल मोबाइल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कदम राज्य सरकार की उस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। इन यूनिट्स के माध्यम से प्रदेश के 21 जिलों के 87 विकासखंडों की 1268 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को 33 लाख 86 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है। हर यूनिट में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे सक्शन मशीन, कान जांच के लिए ऑटोस्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, यूनिट्स जीपीएस से लैस होंगी, जिससे इनके संचालन पर निगरानी रखी जा सकेगी।
मोबाइल यूनिट्स हर महीने 24 दिन तक गांवों का भ्रमण करेंगी और वहां के निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। इससे 3.12 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन यूनिट्स के जरिए प्राथमिक उपचार के साथ-साथ गंभीर बीमारियों का शुरुआती निदान भी किया जा सकेगा।

इन जिलों को मिलेगा लाभ:
इस योजना के तहत जिन 21 जिलों को शामिल किया गया है, उनमें अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा शामिल हैं।

गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन यूनिट्स के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान हो सकेगी। खासकर उन इलाकों में, जहां अभी तक अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं।


Share:

Leave a Comment