भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में खनिज संपदा की सुरक्षा और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए मोहन सरकार ने तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। प्रदेश में 41 एआई आधारित ई-चेकिंग पोस्ट स्थापित किए जाएंगे, जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होंगे। इन ई-चेक पोस्टों पर वेरीफोकल कैमरा, RFID रीडर और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर जैसे उपकरण लगाए जाएंगे। ये सिस्टम खनिज परिवहन में लगे वाहनों की सटीक और तेज जांच करेगा और अवैध गतिविधियों की पहचान तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएगा। प्रदेश में कोयला, चूना पत्थर, डोलोमाइट और बॉक्साइट जैसे खनिजों का विशाल भंडार है। इन खनिजों के अवैध खनन और परिवहन से राज्य को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान होता रहा है। सरकार का यह कदम खनिज संसाधनों की चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।