भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्ती प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईएसबी और पीएससी के अंतर्गत प्रक्रियाधीन चिकित्सकीय और सहायक चिकित्सकीय पदों पर नियुक्तियां तय समयसीमा में पूरी की जाएं। श्री शुक्ल ने कहा, "स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए मैनपॉवर की समय पर नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है। सभी प्रक्रियाएं व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हों, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।" बैठक में मेडिकल कॉलेजों के लिए पे-प्रोटेक्शन के मुद्दे पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाए। स्वास्थ्य विभाग में कुल 33,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। इनमें: आईपीएचएस मानक के तहत: 18,653 पद उन्नयित स्वास्थ्य संस्थानों में: 7,977 पद कैलाशनाथ काटजू हॉस्पिटल में: 195 पद 18 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में: 414 पद अन्य 273 स्वास्थ्य संस्थानों में: 5,779 पद शामिल हैं। श्री शुक्ल ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी न हो। किसी समस्या के सामने आते ही उसे तत्काल उच्च स्तर पर रिपोर्ट किया जाए। बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।