enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश BJP में आज से शुरू होगी रणनीतिक चर्चा, जिलाध्यक्षों पर फाइनल मुहर 5 जनवरी तक...

BJP में आज से शुरू होगी रणनीतिक चर्चा, जिलाध्यक्षों पर फाइनल मुहर 5 जनवरी तक...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) : भाजपा में संगठनात्मक मजबूती के लिए बैठकों का दौर आज से शुरू हो गया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज और कल चुनाव पर्यवेक्षक और जिला चुनाव अधिकारियों की अहम बैठकें होंगी।

पार्टी ने तीन जिलों पर एक पर्यवेक्षक और हर जिले के लिए अलग-अलग चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन बैठकों में हर जिले को लेकर वन टू वन चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, 5 जनवरी तक भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी। इस बार 60 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन होना है। पार्टी का यह प्रयास आगामी चुनावों के लिए संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।

Share:

Leave a Comment