enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने अयोध्या में किए श्रीरामलला के दर्शन, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना...

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने अयोध्या में किए श्रीरामलला के दर्शन, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना...

अयोध्या (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नव वर्ष के अवसर पर अयोध्या पहुंचकर सपरिवार श्रीरामलला के दर्शन किए। इस पावन अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

श्री शुक्ल ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के चरणों में प्रार्थना की और सरयू नदी के तट पर दीपदान कर आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "श्रीरामलला के आशीर्वाद से प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और हर नागरिक के जीवन में खुशहाली आएगी।"

नव वर्ष के पहले दिन उप मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक गहरा करता है। अयोध्या में उनके इस कार्य ने श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और भक्ति का संचार किया।

Share:

Leave a Comment