भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे घोषित किया गया, जहां सर्द हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में रहा, जिससे विजिबिलिटी में भारी कमी आई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से प्रदेशभर में बारिश और बादल छाए रहे। कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। इन बदलावों ने तापमान में बड़ी गिरावट ला दी है। राज्य के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में मामूली फर्क देखा गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और अधिक तेज होने की संभावना जताई है। आमजन को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।