भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए साल के मौके पर जिलाध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर सकती है। सभी जिलों के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी है, लेकिन इस बार जिलाध्यक्षों के चुनाव में काफी खींचतान देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, जिलाध्यक्षों की सूची तीन चरणों में जारी की जा सकती है। नाम केंद्रीय नेतृत्व के तय फार्मेट के आधार पर फाइनल किए जाएंगे और अंतिम मुहर दिल्ली से लगेगी। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व सूची को औपचारिक रूप से जारी करेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस प्रक्रिया में संतुलन साधने और समर्पित कार्यकर्ताओं को अवसर देने की कोशिश की जा रही है। नए जिलाध्यक्षों के चयन से पार्टी संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।