भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई जिलों में एक साथ बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जबलपुर, रीवा समेत 26 जिलों में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। चंबल और बुंदेलखंड में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। धान उपार्जन केंद्रों पर बारिश के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंदसौर में 63 मिमी, नर्मदापुरम में 53 मिमी, और सीहोर व उज्जैन में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में सागर में 33 मिमी, खजुराहो और पन्ना में 32 मिमी, दमोह में 30 मिमी, और जबलपुर में 25 मिमी बारिश हुई। ठंड का असर भी तेज हो रहा है, जहां नरसिंहपुर 11.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। नौगांव, राजगढ़, देवरा और अन्य इलाकों में भी तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच रहा। यह बदला हुआ मौसम फसलों और दैनिक जीवन दोनों पर गहरा असर डाल रहा है। किसान और आमजन प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।