भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में आज भोपाल में राज्य सरकार की एक मैराथन बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य सरकार के पिछले एक साल के कामकाज की समीक्षा और आगामी साल के लिए प्राथमिकताएं तय करना है। बैठक से जुड़े प्रमुख बिंदु: स्थान: कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल समय: कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद अवधि: 4 घंटे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी कोर टीम के अलावा, सभी मंत्री, चीफ सेक्रेटरी (CS), प्रिंसिपल सेक्रेटरी (PS), और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) स्तर के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। चर्चा के प्रमुख विषय: 1. राज्य सरकार के पिछले 1 साल के कामकाज की समीक्षा। 2. अगले साल की प्राथमिकताओं और योजनाओं का निर्धारण। 3. मंत्रियों के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) का रिव्यू। पहले यह बैठक पचमढ़ी में आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे राजधानी भोपाल में ही आयोजित किया गया है। यह बैठक राज्य सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर बड़ा असर डालने वाली है।