शहडोल(ईन्यूज़ एमपी) :जिला मुख्यालय से सटे मदारी ढाबा के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बाघ ने एक महिला को उठा लिया, जिसकी लाश बाद में जंगल में मिली। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घुनघुटी वन परिक्षेत्र के मदारी ढाबा के पास यह घटना घटी, जहां बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिला की लाश जंगल में पाई गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। शहडोल जिले में जंगली जानवरों, खासकर बाघ और तेंदुए की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों सुबह के समय हाइवे पर भी बाघ को चहल-कदमी करते देखा गया था, जिससे क्षेत्र के निवासियों में डर बना हुआ है। वन विभाग ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों पर काम कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है।