enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती पर मोदी ने जारी किया टिकट और सिक्का...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती पर मोदी ने जारी किया टिकट और सिक्का...

छतरपुर ( ईन्यूज एमपी)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड अंचल की केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर खजुराहो पहुंचे खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित केन बेतवा नदी जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होकर 44000 करोड़ की महत्वपूर्ण नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन किया उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उनकी यादगार में एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया, खजुराहो से ही ओंकारेश्वर सोलर मेगा पावर प्रोजेक्ट परियोजना का भी शुभारंभ किया तो, उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 1153 अटल सेवा सदन ऑन का भूमि पूजन किया और प्रथम किस्त भी जारी की ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उद्बोधन में कहा -यह केन बेतवा लिंक से समृद्धि और विकास को गति मिलेगी मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है जहां नदियों को जोड़ने के महा अभियान के तहत दो योजनाएं चालू हो गई हैं, 21वीं साड़ी में वही देश आगे बढ़ पाएगा जिसके पास पर्याप्त जल होगा और उचित जल प्रबंधन होगा, केन बेतवा लिंक योजना के शिलान्यास समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जगदीश देवड़ा ,केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा मंच पर मौजूद थे ।

Share:

Leave a Comment