उमरिया (ईन्यूज एमपी): भ्रष्टाचार पर एक और कड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत माला में पंचायत सचिव संतोष सोनी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रकम अमृत सरोवर योजना के तहत जेसीबी मालिक अंकुर तिवारी के काम का बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी। जेसीबी मालिक अंकुर तिवारी ने पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त रीवा टीम से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद, आज लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने पंचायत कार्यालय में कार्रवाई की और सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्राम पंचायत माला में अमृत सरोवर योजना के तहत काम पूरा हो चुका था, लेकिन बिल भुगतान रोककर पंचायत सचिव संतोष सोनी ने जेसीबी मालिक से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। फरियादी ने इस भ्रष्टाचार की सूचना लोकायुक्त को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर सचिव को पकड़ लिया। वहीं लोकायुक्त टीम ने पंचायत कार्यालय को सील कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।