भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 24 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन के पहले मावठा गिरने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया है। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में दिखाई देगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं के चलते प्रदेश में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां ओले गिरने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम पर नजर रखना जरूरी है। ठंड और बारिश का यह संयुक्त प्रभाव लोगों के दैनिक जीवन और खेती पर असर डाल सकता है।